आसींद (सुरेंद्र संचेती) आसींद जैन प्रवासी संघ का दो दिवसीय सामूहिक मिलन महोत्सव महाप्रज्ञ भवन में शनिवार को साध्वी जसवती के मंगलाचरण के साथ महाप्रज्ञ भवन में गर्म जोशी के साथ शुरू हुआ। इस समारोह में आसींद के जितने भी जैनबंधु देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासरत हैं वह सभी शामिल हुए। लंबे वर्षो बाद एक साथ मिलने का यह प्रथम अवसर था जिसके कारण सभी में बहुत अधिक उत्साह देखा गया। श्री संघ के निर्देश पर 24 दिसंबर को आसींद में जैन समाज के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।
माणक चंद बाफना ने बताया कि प्रथम दिन प्रवासियो का रजिस्ट्रेशन, खेलकूद, जादूगर शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवम सकल जैन समाज का दोनो दिन नाश्ता भोजन आदि महाप्रज्ञ भवन ही रखा गया है। इस सामूहिक मिलन महोत्सव मे मुंबई, सूरत, बैंगलोर ,चेन्नई, सहित पूरे देश के आसींद प्रवासी भाग ले रहे है । जिनकी संख्या 500 से भी अधिक है।
24 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे अहिंसा रैली तेरापंथ सभा भवन से प्रारंभ होगी जो प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई महाप्रज्ञ भवन पहुंचेगी, दोपहर 2:30 बजे से परिचय एवं सम्मान समारोह, रात्रि को नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप व नाकोड़ा भैरव भक्ति का आयोजन रखा गया है।
वर्षो बाद अपनी मातृभूमि पर आए आसींद प्रवासियो के स्वागत के लिए मुख्य मार्गो पर स्वागत द्वार लगाए गए है एवम स्थानीय जैन संघों द्वारा सभी का स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया।